उत्तर प्रदेश : योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बीच आपसी टकराव से सभी बखूबी वाकिफ है, और अब इसी के चलते अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा है की, ओम प्रकाश राजभर के लिए बीजेपी में कोई वैकेंसी नहीं है।
मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को मिडिया को दिए अपने एक बयान में OP राजभर पर तंज कसते हुए कहा था की, उनके पास कोई काम नहीं बचा है। इसलिए अब ओपी राजभर की छड़ी सहारा खोज रही है। लेकिन उनके लिए बीजेपी में कोई वैकेंसी नहीं है। अनिल राजभर ने आगे कहा की, बिना सहारे उनकी छड़ी बेसहारा हो जाती है। लेकिन भाजपा में कोई जगह नहीं है। अब ओपी राजभर का प्रयास सहारा खोजने के लिए ही हैं।
यह भी पढ़े : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले कांग्रेस ने शुरू की ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली
उन्होंने आगे कहा की, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जनसेवा से जुड़े काम करते रहते हैं। इसलिए किसी के पास समय नहीं होता कि हम लोग ओम प्रकाश राजभर जैसे बेकाम के लोगों पर विचार करें।