लखनऊ: दिल्ली सरकार की विवादास्पद आबकारी नीति की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की भी एंट्री हो गई है। जांच एजेंसी ने मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, गुड़गांव और बेंगलुरू समेत देश के कई राज्यों में 35 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी के निशाने पर शराब कारोबारी हैं। बता दें कि बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल सरकार पर नई शराब नीति के जरिए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक अरविंद गिरी का हार्ट अटैक से निधन
विपक्षी दल का आरोप है कि नई आबकारी नीति के कारण दिल्ली सरकार को करोड़ों रूपये के राजस्व का घाटा हुआ है। इसी को लेकर पिछले दिनों दिल्ली के डिप्टी सीएम सह आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य नौकरशाहों और उद्योगपतियों के घर सीबीआई ने रेड मारी थी। सीबीआई सिसोदिया के बैंक लॉकर को भी खंगाल चुकी है। हालांकि, ईडी के आज के रेड में मनीष सिसोदिया का घर शामिल नहीं है।