लखनऊ। मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने शनिवार को यूपीएल के तत्वधान में सत्य शिव रिसार्ट में यूपीएल के मजदूरों को नशा मुक्त रहने का संकल्प दिलाया। इस दौरान यूपीएल फैक्ट्री जीएम ने मजदूरों को कम्बल भी वितरित किया। सांसद कौशल किशोर ने अपने शब्दों में खुलकर बताया कि उनका बेटा विकाश कौशल शराब का लती था। इस बात की जानकारी जब-तक हुई तब-तक काफी देर हो चुकी थी। बेटे की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन आखिर में उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे को लेकर वह व उनका परिवार दुख की घड़ी से गुजरा। अपने बेटे को शराब के कारण खोने के बाद उन्होंने समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया और इस अभियान शुरुआत की। साथ उन्होंने कहा, आज आप सभी संकल्प ले की शराब न पीयें और लोगो को भी जागरूक करे। ताकि मेरी तरह कोई पिता बिन बेटे के न हो सके। उनके अभियान में हजारों की संख्या में लोग जुड़े और शराब न पीने का संकल्प भी लिया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: कर्ज में डूबे बुजुर्ग दंपति ने की आत्महत्या, सोसाइड नोट बरामद
कार्यक्रम के समापन पर यूपीएल फैक्ट्री के जीएम जीएन श्रीवास्तव ने 150 मौजूद मजदूरों को कम्बल वितरित किया। इस मौके पर एसडीएम विकास सिह, तहसीलदार निखिल चन्द्र शुक्ला, कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार एसोशिएशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी, समाजसेवी अनिल त्रिपाठी, सुरेंद्र दीक्षित यूपीएल के अरुण द्विवेदी, अखिलेश शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद रहे।https://gknewslive.com