राजधानी लखनऊ में होटल लेवाना सुइट्स में 5 सितम्बर को आग लगी थी मंगलवार सुबह से होटल में जांच शुरू कर दी गयी जिसका खुलासा हो गया है बताया जा रहा है कि आग शराब की बोतलों से लगी थी। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने मंगलवार को 10.30 बजे लेवाना होटल पहुंच गए थे, वहां पर 4 घंटे की जांच पड़ताल के बाद होटल को पूरा देखने के बाद उसमे बहुत बड़ी गलतियां तो नज़र नहीं आयी। लेकिन छोटी छोटी बहुत कमिया थी। जिसकी वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हो गयी।
बतादे, होटल में चार लोगो की मौत भी हो गयी। यहां भी जानकारी मिली है, कि शार्ट सर्किट से भी आग लगी है। जो भी इस दुर्घटना में शामिल है, उन सब पर करवाई की जयएगी।