उत्तर प्रदेश : बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर ट्वीट कर भाजपा की केंद्र सरकार से आम जन की परेशानियों को और न बढ़ाने की मांग की है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक साथ दो ट्वीट करते हुए कहा की, देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी से पहले ही काफी परेशान है। इसपर केंद्र सरकार उन्हें मिलने वाला मुफ्त राशन बंद करकेे इनके मुँह का निवाला छीन रही है जो अनुचित व अन्यायपूर्ण है।

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा की, देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दुःखी व त्रस्त है जैसे कोरोनाकाल से ही झेलने को मजबूर है। अतः पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् मिलनेे वाला मुफ्त राशन बंद करकेे इनके मुँह का निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा।

उन्होंने आगे लिखा की, यही मुख्य कारण है कि विभिन्न राज्यों की सरकारें इस अन्न योजना को सितम्बर महीने के बाद आगे और भी समय तक जारी रखने का दबाव केन्द्र सरकार पर बना रही हैं। वैसे भी केन्द्र की सरकार को, व्यापक जनहित के मद्देनजर, इस पर समुचित व सहानुभूतिपूर्वक ध्यान जरूर देना चाहिए, बीएसपी की यह माँग।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *