लखनऊ में बच्चा चोरी की अफ़वाए दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी के चलते बेकसूर लोगो की पिटाई भी की जा रही है। गांव में अक्सर यह देखा जा रहा है कि, किसी इंसान के ऊपर शक हुआ तो पूरा गांव मिलकर उस इंसान को पीटना शुरू कर देता है। कई बार पुलिस मौके पर आकर बचा लेती है, लेकिन कई बार पुलिस को इसकी जानकारी काफी देर बाद पता मिलती है जिसकी वजह से वह समय पर नहीं पहुंच पाती है। सोशल मीडिया पर लगातार फ़ैल रही इन अफवाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है। पुलिस इन अफवाओं का खंडन कर रही है और कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत विकसित ‘सी-प्लान एप’ के माध्यम से लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने के संदेश भी भेजे रही है।