उत्तर प्रदेश: यूपी में अब प्रॉपर्टी रजिस्ट्री की प्रक्रिया को योगी सरकार ने और भी आसान कर दिया है। क्योकि हजारों लोग रजिस्ट्री के लिए उसकी प्रक्रिया से बहुत परेशान हो जाते थे. लोगों की इसी समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी प्रक्रिया को सरल बना दिया है। अब हर जिला तहसील में रजिस्ट्री की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गयी है.
प्रॉपर्टी रजिस्ट्री विभाग की बैठक भी कई बदलाव किया गया है, जैसे की अब किसी भी रजिस्ट्री के आपको रजिस्ट्री दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। और यह प्रक्रिया अभी केवल 18 मंडलों में व्यवस्था लागू की गयी है. ट्रायल सफल होने बाद इस प्रक्रिया को प्रदेश में भी लागू कर दिया जाएगा।
योगी सरकार ने प्रॉपर्टी रजिस्ट्री पर लगने वाले शुल्क को भी कम कर दिया है। जो की नई स्कीम के तहत सिर्फ ₹5000 शुल्क देना होगा और 1000 पर प्रोसेसिंग फीस देकर संपत्ति की रजिस्ट्री कर सकते है।