लखनऊ :मोहनलालगंज में दो दिन तक आधार कार्ड और सुकन्या योजनाओं से जनता को रूबरू कराने के लिए कैंप लगाया गया था। जिसके अंतर्गत ग्रामीण निवासियों को भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके. दो दिन तक चले इस कैम्प के समापन का आज आखरी दिन था. कैंप के आयोजन में अनीता मिश्रा पंचायत सचिव तथा श्रीमती शांति देवी पंचायत सहायक ,प्रहलाद कुमार ग्राम रोजगार सेवक इन लोगो की विशेष रूप से सहायक भूमिका रही है
बतादे की इस कैंप का आयोजन राजेंद्र सिंह सहायक डाक अधीक्षक पूर्वी, सतीश मिश्रा डाक सर्वेक्षक पूर्वी राममिलन डाक सहायक आदि लोगो की मदद से संभव हो पाया है। गांव के ग्राम प्रधान ने बताया की इस दो दिन के कैम्प से लगभग 245 ग्रामीण निवासियों तक इन योजनाओ का लाभ मिला है।