लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने चुनाव लड़ा था लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला था। विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी में अपने लिए जमीन की तलाश करने में नाकाम रही एआईएमआईएम ने अब यूपी के निकाय चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है। इस चुनाव को पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। पार्टी का दावा है कि गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। निकाय चुनाव में ओवैसी के पार्टी के उतरने के बाद सबसे बड़ा झटका समजावादी पार्टी को लगने की संभावना है।
आपको बता दें हैदराबाद स्थित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अब राज्य भर में नगर निगम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम पिछले करीब एक दशक से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है। इसने 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नाकाम रही।