उत्तर प्रदेश : प्रदेश सरकार के आदेश के बाद 10 सितंबर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस सर्वे को लेकर उलमा पहले ही सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा कर चुके हैं, और अब गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने के विरोध में दारुल उलूम देवबंद 18 सितंबर को यूपी के मदरसों का सम्मेलन करने जा रहा है। इस सम्मेलन में सरकारी सर्वे को लेकर लाइन ऑफ एक्शन तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Horoscope: वृश्चिक और धनु राशि वालों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, देखें आज का राशिफल
जानकारी के मुताबिक, सरकारी सर्वे के विरोध में इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम ने आज यूपी के मदरसों का सम्मेलन बुलाया गया है। इस सम्मेलन में दारुल उलूम से संबद्धित 250 से अधिक मदरसा संचालक भाग लेंगे। इन सभी से विचार विमर्श के बाद दारुल उलूम सर्वे को लेकर लाइन ऑफ एक्शन तैयार करेगा। सम्मेलन का आयोजन प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया के भीतर होगा।