Technology : भारतीय फोन कंपनी लावा ने लॉन्च किया अपना नया फोन Lava Blaze Pro। Lava Blaze Pro को 4 जीबी रैम के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम और 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ पेश किया गया है। Lava Blaze Pro के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये है। Lava Blaze Pro को ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन गोल्ड और ग्लास ऑरेंज कलर में लॉन्च किया गया है।
The Lava Blaze Pro is finally here! With a 50-megapixel camera and a 6 X zoom feature, you get to be close, very close.
Shop Now: https://t.co/pFMZhmM0zZ#BlazePro #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/vhgvPZpFQy
— Lava Mobiles (@LavaMobile) September 20, 2022
यह भी पढ़ें : टॉयलेट में रखे खाने का वीडियो हुआ वायरल, विपक्ष ने BJP पर साधा निशाना
बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो, Lava Blaze Pro में एंड्रॉयड 12 के साथ 6.5 इंच की 2.5D कर्व्ड आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा। Lava Blaze Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।