उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या के चौक पर लगी 40 फुट की वीणा, PM मोदी करेंगे लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास बस और डीसीएम की आमने सामने भीषण टक्कर हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए, वहीं डीसीएम पलट गई।
#WATCH उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। #lakhimpurkheri #UttarPradesh @INCUttarPradesh pic.twitter.com/EehNFEexNs
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) September 28, 2022
इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत भी हो गई है, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं कई घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे की सूचना बेहद दुःखद है।
हम मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों तथा अन्य यात्रियों को शीघ्र बेहतरीन राहत सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार से अपील करते हैं।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 28, 2022
उत्तर प्रदेश में हुए इस दर्दनाक हादसे पर राजनितिक पार्टी कांग्रेस ने दुःख व्यक्त कर सरकार से सभी घायल यात्रियों को जल्द से जल्द रहत पहुंचने की मांग की है।