उत्तर प्रदेश : बाराबंकी जिले के जिला अस्पताल की हालत इतनी बुरी हो चुकी है, की यहाँ पर आये मरीजों को सिर्फ बेड और ओटी की सुविधा दी जा रही है,बाकी के इलाज के लिए मरीज को ही खर्चा उठाना पड़ता है। यहाँ पर पहले से जो मरीज भर्ती है वो भी अस्पताल के खिलाफ कुछ भी बोलने से डर रहे है क्योंकी उन्हें पता है कि अगर उन्होंने मुँह खोला तो अगले ही दिन पर्चा थमा कर रवाना कर दिया जायेगा, मरीज सब जानते हुए भी कुछ नहीं कह रहे है।अस्पताल में सभी यूनिटों के लिए एक लाख रुपये की राशि का बजट मिलता है।लेकिन उनसे कोई भी सुविधा मुहैया नहीं की जा रही है.
इसी अस्पताल के एक मरीज ने बताया कि उसका पैर टूट गया था । अस्पताल में भर्ती हुए एक हफ्ता हो चुका है। रुई, पट्टी से लेकर कई दवाएं तक बाहर से लानी पड़ रही हैं। यहीं नहीं ऑपरेशन करने से पहले कई जांचें तक बाहर से कराई गई। इसी वार्ड में भर्ती एक और मरीज ने बताया कि आज पैर के ऑपरेशन को 11 दिन हो चुके हैं। अब तक करीब 30 हजार रुपया खर्च हो चुका है। अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है बस पैसे खर्च होते जा रहे है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुशवाहा ने कहा कि जिला अस्पताल में सर्जरी का पूरा सामान मौजूद है।यदि कोई सामान नहीं है तो उस सामान की लिस्ट बनाकर बाहर से मंगवाया जाता है. किसी ने झूठी ख़बर फैलाई है की मरीजों से बाहर से सामान मंगाया जाता है। यदि ऐसा हो रहा है तो इसकी जांच कराकरऐसा करने वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े:यूपी, दोस्त ने दोस्त के साथ की गद्दारी