उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के कानपुर में बर्रा आठ के सचान चौराहा स्थित मारुति सुजुकी के बाइक सर्विस सेंटर के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग। आग इतनी भीषण थी की आग का धुआं बिल्डिंग की तीसरी मंचिल में चल रहे ग्लोबल कोचिंग सेंटर में भर गया। जिससे बच्चों में हड़कंप मच गया। कोचिंग में पढ़ रहे 30 छात्र अंदर ही फंस गए। इस दौरान 16 बच्चों ने छज्जे से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि धुआं ज्यादा होने के कारण 14 बच्चे अंदर ही फंस गए।
यह भी पढ़ें : बाराबंकी: मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी को फावड़े से काट डाला
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। तक़रीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद बिल्डिंग में फंसे 14 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग मालिक व कोचिंग संचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बिल्डिंग को सीज कर दिया गया है। आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और महापौर प्रमिला पांडे भी मौके पर पहुंची।