उन्नाव : पुरवा विकास खण्ड के सेमरीमऊ ग्राम मे प्राचीन दुर्गा मंदिर में भक्तों द्वारा भव्य आरती का आयोजन हुआ। आपको बता दें यह प्राचीन मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है। सेमरीमऊ ग्राम में बने इस विशाल दुर्गा मंदिर की बड़ी मान्यता है, लोगों का कहना है कि इस जगदम्बा माईं के दरबार में जो भी मन्नत मांगते है उनकी मन्नतें जरूर पूरी होती है।
इस मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है । नवरात्र के पावन अवसर पर माता रानी के दरबार में ग्रामवासियों ने माता रानी व देवाधिदेव महादेव की घंटे,घड़ियाल, मृदंग और शंखनाद के साथ मिलकर एक साथ भव्य आरती कि और माता रानी के जयकारे लगाए। जयकारे से पूरा गाँव गूंज उठा, सभी ने प्रसाद ग्रहण कर जगत कल्याण हेतु प्रार्थना की। इस दरबार में बहुत दूर दूर से भक्त आते है।
इसके आयोजक श्री राधाकृष्ण सेवा समिति के पदाधिकारी आचार्य मनमोहन त्रिपाठी जी, दिवाकर शुक्ला, कालिका प्रसाद, करन शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, दीपक, राकेश शुक्ला, अंकित तिवारी, सचिन दीक्षित, सुशील शुक्ला, ऋषभ तिवारी, प्रियम, गुड्डू शुक्ला, राजेश, क्षमा सैनी, शिवा सैनी अंजलि, आस्था आदि सभी भक्तों के साथ बड़े ही प्रेम भाव से सामुहिक आरती संपन्न हुई।
(उन्नाव जिले से सत्य प्रकाश शुक्ला की रिपोर्ट)