लखनऊ:आज के युवक जहां काम करने से कतराते है वहीं एक बूढ़े दादा ने इस युवा पीढ़ी के सामने मिसाल पेश की है। जब तक शरीर में जान हो तब तक मेहनत करनी चाहिए। आज के युवा पीढ़ी की सोच है की उनसे कोई भी मेहनत का काम न करवाया जाये, बस घर में बैठकर अपने माता पिता के पैसो पर आराम से खाए और उड़ाए। माता पिता मेहनत करके एक एक पाई जोड़कर आगे के लिए बचाते है। ताकि उनके मुश्किल पल में काम आये लेकिन बच्चे उसको उड़ाने में लगे रहते है ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमे 85 वर्ष के बूढ़े दादा अपनी मेहनत से सामान को बेचकर अपना गुजारा करते है। ताकि उनको किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। जब तक शरीर में हिम्मत हो तब तक हमे जीवन में किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, यह बात हमे इन बुजुर्ग ने समझायी है।

मेहनत करने से ही इंसान के खुशियों के रंग बदलते है देखे इस वीडिओ में

 

जीवन में कठिनाई हर किसी के जिंदगी में होती है। लेकिन अगर हम उससे हार मानकर बैठ जाये तो जिंदगी में कभी कामयाबी नहीं मिल सकती है। कहते है न जो मेहनत करता है सफलता उसके पास खुद चलकर आती है। अगर हाथ पैर होते हुए भी इंसान भीख मांगता है और मेहनत करने से भागता है, तो जीवन में वो न ही संघर्ष करना चाहते है और न ही उसके जीवन का कोई लक्ष्य होता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *