उत्तर प्रदेश :जहां एक ओर देश में प्रधानमत्री धर्म की एकता की मिसाल देते नहीं थकते, वही कुछ लोग ऐसे भी है जो धर्म के ठेकेदार बन इस एकता को तोड़ने में लगे हुए है। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहाँ धर्म के नाम पर लोगों की आईडी चेक कर उनकी दुकान को हटाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हिन्दू जागरण मंच के लोगो ने मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले लोगो की आईडी चेक की, इन दुकानदारों में एक व्यक्ति मुस्लिम था। उसके पास मोबाइल और आईडी न होने के कारण हिन्दू जागरण मंच के लोगो ने उसकी दुकान हटवा दी।
मानव जाती को एकता की परिभाषा चीटियों से सीखनी चाहिए देखे इस वीडिओ में
यह पढ़े UP: नकली नोटों के गैंग हुए बेनकाब, एक नाबालिक भी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश इंदौर के एक मंदिर के बाहर से मुस्लिम रेहड़ी वाले को अपनी दुकान हटाने पर मजबूर होना पड़ा। जब हिंदू जागरण मंच के लोग मंदिर के बाहर दुकान लगाए लोगों की आईडी चेक कर रहे थे तब एक मुस्लिम दुकानदार से भी उनकी आईडी पूछी गई…@KashifKakvi pic.twitter.com/AlwPX3wQCX
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) October 2, 2022
अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर सवाल करते हुए पूछ रहे हैं की, जब हमारे देश में सभी धर्मो को एक नज़र से देखा जाता है तो फिर ऐसा अन्याय क्यों हो रहा है? जब सभी को एकसमान दर्ज़ा दिया गया है तो एक मुस्लिम मंदिर के बाहर दुकान क्यों नहीं लगा सकता है ?