लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वह रविवार से मेदांता के आईसीयू में वेंटीलेटर पर हैं और डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है. मेदांता के डॉक्टर दूसरे एक्सपर्ट से भी सलाह ले रहे हैं कि कैसे उनके सेहत में सुधार किया जाए. गुरुवार को मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में और गिरावट दर्ज की गई उन्हें किडनी में संक्रमण की समस्या हो गई है इसके बाद उन्हें इस समस्या के संबंध में सबसे एडवांस सपोर्ट पर रखा गया है और उपचार किया जा रहा है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुलायम सिंह यादव का हाल जानने मेदांता पहुंचे हैं.
वही पूरे प्रदेश से गुरुग्राम पहुंच रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए सपा महासचिव और मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव ने कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं रामगोपाल यादव ने कहा नेताजी के लिए घर से ही दुआ करें वह आईसीयू में है वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है इसलिए अस्पताल के बाहर भीड़ न लगाएं जिससे दूसरे मरीजों को कोई परेशानी ना हो. रामगोपाल ने कहा है कि नेताजी के स्वास्थ की जानकारी समय-समय पर सबको मिलती रहेगी लेकिन यहां कोई भी ना आए.