लखनऊ : एक बार फिर किसान और सरकार आएँगे आमने-सामने, खेतों में कटीले तारों पर रोक को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक 17 अक्टूबर को लखनऊ में करेगी बैठक। खेतों में कटीले तार पर लगी रोक के बाद अब किसान संगठन एक जुट होने लगे है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के अध्यक्ष हरनाम सिंह ने पत्र लिखकर सरकार से कटीले तारों पर लगी रोक को हटाने की मांग करि है।
उनका कहना है की, गौशाला में कटीले तार लगे हैं, अस्पताल में तार लगे है। सरकारी जमीन से लेकर एग्रीकल्चर के सरकारी फार्म तक तार लगे है। उनका कहना है कि जब सरकार अपने फॉर्म हाउस और गौशाला में कटीले तारों का इस्तेमाल कर सकती है तो किसानों को यह छूट क्यों नहीं मिल रही। अब इसी मांग को लेकर किसान संगठन 17 अक्टूबर को लखनऊ में बैठक करेंगे। इसके बाद सरकार के सामने अपनी मांग रखेंगे। हरनाम सिंह का कहना है की अगर हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में किसान आंदोलन का ऐलान करेंगे।