लखनऊ (जीके न्यूज) : भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने रविवार को अपना 61 वां स्थापना दिवस मोहनलालगंज इलाके के जैतीखेड़ा में स्थित आईटीबीपी के क्षेत्रीय मुख्यालय ( लखनऊ ) पर जवानों और अधिकारियों ने धूमधाम से मनाया।
आईटीबीपी के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए जवानों ने शौर्य, दृढ़ता और कर्म निष्ठा के मिशन पर अग्रसर होने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज कुमार पंकज , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( प्रवर कोटि ) ने परेड की सलामी ली । उन्होंने कहा कि तिब्बत से सटी 3488 किमी भारतीय सीमा की सुरक्षा के लिए 24 अक्तूबर 1962 को आईटीबीपी का गठन हुआ था। तब से आईटीबीपी के जवान सरहद की रक्षा के लिए मुस्तैद हैं।
इस मौके पर सांस्कृति कार्यक्रम हुआ ।जिसमें बच्चों और जवानो ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने 61 वें बल स्थापना दिवस के बारे में जानकारी देते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।