लखनऊ (जीके न्यूज) : लखनऊ की पांचों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बीकेटी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की।

बीकेटी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतें सुनते लखनऊ डीएम व मुख्य विकास अधिकारी, सीओ बीकेटी

उन्होनें कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।

यह भी पढ़ें : जीआरपी चारबाग पुलिस ने पकड़ा एक शातिर चोर, चोरी के फोन बरामद

बीकेटी तहसील में कुल 144 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 48 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर में 39 में से 5 प्रकरण का निस्तारण किया गया । इसी तरह तहसील मलिहाबाद में 65 में से 5 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बीकेटी में 144 में से 48 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 132 में से 10 प्रकरण का निस्तारण और तहसील सरोजनीनगर में 50 में से 4 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये। समाधान दिवस में पुलिस 67, राजस्व एवं पुलिस संयुक्त 10, राजस्व 234, विकास 32, शिक्षा 2, समाज कल्याण 2, चिकित्सा 1 समेत अन्य 82 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । इस अवसर पर विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, सीओ बीकेटी नवीना शुक्ला, उप जिलाधिकारी बीकेटी, तहसीलदार बीकेटी, ज़िला विकास अधिकारी, पुलिस, समाज कल्याण सहित विभिन्न स्तरों के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *