टेक्नोलॉजी : स्मार्ट फोन लावा ने अपना नया फोन Lava Blaze 5G को लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze 5G देश का सबसे सस्ता 5जी फोन है। Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा। फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलेगा और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है। घरेलू कंपनी लावा ने 10 हजार रुपये की रेंज में 5जी फोन को लॉन्च किया है।
Introducing Blaze 5G at special launch day offer of Rs. 9,999.
✅ 4GB RAM + 3GB Virtual RAM
✅ 16.55cm (6.5”) HD+ IPS Display
✅ 50MP AI Triple Camera
✅ MediaTek Dimensity 700 5GAvailable on Amazon: https://t.co/jfKDs9t3TP#Blaze5G #IndiaJeele5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/OiKs4nWaFj
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 7, 2022
इसको ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी ने बताया है कि, स्टॉक खत्म होने तक इस फोन को इस कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसको ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 और 4 जीबी रैम के साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम भी होगी।
Lava Blaze 5G में 128 जीबी की स्टोरेज के साथ ही तीन रियर कैमरे भी दिए गई हैं। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल AI कैमरा होगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में पांच 5G बैंड्स के अलावा 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट दिया गया है।