लखनऊ : गोमती नगर लखनऊ क्राइम ब्रांच ने 10 साल से ज्यादा समय से फरार चल रहे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। चर्चित लोकनाथ अपहरण व हत्या के मामले में वांछित राजेश सिंह को लखनऊ की गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अपरहण, फिरौती और हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था। 4 साल तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए राजेश सिंह ने अपनी मूल संपत्ति बेच दी और नाम बदलकर छत्तीसगढ़ में रहने लगा।
डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि, 4 साल बाद कोर्ट से जमानत पाने के बाद राजेश करीब एक साल तक बनारस में रहने लगा। फिर अपनी पूरी संपत्ति बेच कर बिना किसी को बताए छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन के पास जाकर रहने लगा। कोर्ट में पेश न होने पर 2017 में लखनऊ पुलिस उसकी तलाशी शुरू की।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : कुम्हारावां इंटर कॉलेज के बच्चों ने नशामुक्त रहने का लिया संकल्प
कोर्ट की तरफ से राजेश सिंह के पेश न होने पर एनबीडब्ल्यू और उसके बाद कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस बनारस में राजेश सिंह के घर पहुंची तो पड़ोसियों ने बताया कि जमीन बेचकर कहीं और रहने लगा है। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जमानत लेने वाले दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की और एक लाख के इनामी राजेश सिंह को छत्तीसगढ़ रायपुर रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को राजेश के पास से फर्जी आधार कार्ड गलत नाम, फर्जी निवास पत्र मिले हैं , पुलिस ने राजेश सिंह पर फर्जीवाड़ा और फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की है।