लखनऊ : ठण्ड के मौसम में एकाएक रेलदुर्घटना के मामले बढ़ने लगते हैं, रेलवे अधिकारीयों का कहना है की, कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से लोको पायलट ट्रैक नहीं देख पाते और ट्रेने हादसे का शिकार हो जाती है। हादसे के मामलों को कम करने के लिए रेलवे हर साल लंबी दूरी की कई ट्रेनें निरस्त करता है। इस साल भी रेलवे ने तीन महीने के लिए दस ट्रेनें निरस्त करने का फैसला लिया है। हालांकि, इस बारे में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को अभी नोटिफिकेशन नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें : Horoscope : वृश्चिक, कुंभ समेत इन दो राशिवालों को मिलेगा भाग्य का साथ, होगी तरक्की
एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त होने वाली ट्रेनों में, नई दिल्ली-मालदा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस, कोलकत्ता से अमृतसर और अमृतसर से कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस, 12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।