लखनऊ (जीके न्यूज) : समग्र ग्राम विकास के अन्तर्गत भौरेश्वर सेवा यात्रा चिकित्सा शिविरो की श्रृखंला में एनएमओ अवध प्रांत द्वारा रविवार को एक साथ मोहनलालगंज खंड के 75गांवो में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन कर 8742मरीजो का नि:शुल्क इलाज किया गया।शिविरो में मौजूद चिकित्सो ने मरीजो का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हे परामर्श देने के साथ ही नि:शुल्क दवाओ का वितरण किया।सभी शिविरो का संचालक प्रकृति भारती से जिला प्रमुख रज्जन जी के देखरेख में किया गया।शिविरो में केजीएमयू,आरएमएल समेत लखनऊ के प्रतिष्ठित अस्पताओ के प्रमुख चिकित्सको व स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : यह संसार दुःखो का सागर हैं यहाँ कोई सुखी नहीं है : बाबा उमाकांत जी महाराज

समग्र ग्राम विकास के खंड प्रमुख सुशील रावत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक की प्रेरणा से अभी तक संपूर्ण मोहनलालगंज खंड में 155 चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है तथा प्रत्येक रविवार को बिन्दौवा में स्थित प्रकृति भारती में निःशुल्क ओपीडी व औषधि वितरण शिविर का आयोजन सुबह 9:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक किया जाता है।शिविरो में प्रमुख रूप से केजीएमयू के पूर्व कुलपति डा०मदन लाल भट्ट,डा०विक्रम सिहं,डा०जीपी सिहं,डा०सजंय भट्ट,डा०विजय कुमार,डा०सौरभ श्रीवास्तव,डा०एपी सिहं,डा०केके यादव,डा०सुमित दीक्षित,डा०प्रभात कुमार समेत 300के करीब चिकित्सको ने मरीजो का उपचार किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *