लखनऊ : दुनिया में बढ़ती तकनीकी को देखते हुए जालसाजों ने भी ठगी के नए-नए तरीके खोज निकाले हैं। आजकल ठग सोशल साइट्स पर खुद को बैचलर बता कर युवतियों से शादी करने के बाद उनके गहने और रुपये लेकर भाग जाते हैं। ताजा मामला लखनऊ के आशियाना का है। जहाँ शादी डाट काम पर कार चालक ने खुद को दरोगा बताकर युवती को फंसाने की कोशिश की, हालांकि युवती की होशियारी के चलते वह पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें : मायावती ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना, कहा: बसपा सरकार में हुए कार्य भाजपा- सपा से बेहतर 

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ आशियाना निवासी कार चालक सत्यम तिवारी ने खुद को हजरतगंज कोतवाली में तैनात दरोगा बताकर बरेली की एक युवती से शादी करने की कोशिश की। वकील होने के कारण युवती ने युवक से कानून से जुड़े कई सवाल-जवाब किए जिसमें वह फंस गया। जिसके बाद युवती ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया की, आरोपी दो महा पहले युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ा था और युवती को शादी का प्रस्ताव दिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवतियों को फंसाकर पैसा ऐंठने का काम करता था।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *