लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हेल्थ इंस्पेक्टर और वॉशरमैन की परीक्षा दे रहे चार साल्वर को लखनऊ पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। लखनऊ में कैंट स्थित एएमसी सेंटर में रविवार को हेल्थ इंस्पेक्टर और वॉशरमैन की परीक्षा चल रही थी। इंस्पेक्टर कैंट शिवचरण लाल ने बताया की, एएमसी सेंटर में परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह दूसरे लोगों के बैठे होने की सूचना मिली थी। परीक्षा केंद्र पर निरीक्षकों ने संदेह होने पर चार लोगों को पकड़ा और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पकडे गए रमेश चंद्र, राकेश, अनिकेत और अंकित से पूछताछ की। जिसमे आरोपियों द्वारा रुपये लेकर दूसरे की जगह लिखित परीक्षा में बैठने की जानकारी दी गई। जांच में सामने आया कि इन लोगों द्वारा प्रवेश पत्र, फार्म पर लगाई गई फोटो और हस्ताक्षर में अंतर था। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर मामले की जाँच कर रही है।