लखनऊ : पीजीआई दक्षिणी जोन के पुलिस उपायुक्त राहुल राज ने बुधवार  की देर रात मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर सर्किल के मोहनलालगंज,निगोहां, नगराम थानो का अर्दली रूम लेकर मातहतो के पेंच कसे।डीसीपी राहुल राज ने एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी की मौजूदगी में थानावार दारोगाओ को अर्दली रूम में बारी बारी से बुलाकर लम्बित विवेचाओ की समीक्षा कर विवेचनाओ के जल्द निस्तारण के निर्देश दिये।उन्होने विवेचनाओ के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले दारोगाओ को फटकार भी लगाने के साथ ही मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस द्वारा  सर्वाधिक विवेचनाओ का निस्तारण किये जा‌ने पर सराहना करते एक माह में दस-दस विवेचनाओ का निस्तारण करने वाले चार दारोगाओ अनिल कुमार,विकास यादव,राकेश कुमार,पटेल राठी को  500-500रूपये नगद पुरुस्कार दिये जा‌ने की घोषणा की ।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : गैर इरादन हत्या के फरार दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

डीसीपी ने सभी प्रभारी निरीक्षको को मालों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।इसके अलावा थाने पर प्राप्त एनबीडब्लू,कुर्की एवं वारण्ट तामीला की स्थिति का भी अवलोकन किया।उन्होने अवैध कच्ची शराब समेत मादक पदार्थो की बिक्री व अवैध खनन पर पुरी तरह रोक लगाये जाने के निर्देश दिए।वही थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण और तेजी से करने के निर्देश दिए। अपराध की समीक्षा करते हुये हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व गैंगेस्टरो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।डीसीपी राहुल राज ने प्रभारी निरीक्षको समेत दारोगाओ से कहा की लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, थाना क्षेत्रों में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेकर पीड़ितो को न्याय दिलाने का काम करे।उन्होने ठंड के मौसम में चोरी,नकबजनी की घटनाओं की संभावित वृद्धि के दृष्टिगत थाना क्षेत्रो में गश्त बढाने के निर्देश दिये।अर्दली रूम में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे,निगोहां इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,नगराम इंस्पेक्टर हेमंत राघव,डीसीपी वाचक प्रभात दीक्षित  समेत सभी दारोगा मौजूद रहें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *