लखनऊ (जीके न्यूज) : मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने डेढ माह पहले फर्जी किसान खड़ा कर कूटरचित दस्तावेजो के सहारे जमीन बेचने वाले तीन जालसाजो को गुरुवार को कनकहा मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : पठान की रिलीज़ से पहले उमराह करने मक्का पहुचे शाहरुख खान, वायरल हो रही फोटो

इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया 6अक्टूबर को वादी भगवानदीन निवासी रायभानखेड़ा,मोहनलालगंज ने अपनी पैतृक कृषि योग्य भूमि गांटा स०-302 रकबा-0.190हेक्टेयर भूमि को अभियुक्त बाबू लाल निवासी शिवपुरा मजरा उतरावा थाना निगोहां द्वारा कूटरचित दस्तावेजो के सहारे फर्जी किसान खड़ा कर अपने तीन साथियों संग बेचने का आरोप लगाये हुये मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद से जालसाजो की सरगर्मी से पुलिस तलाश में लगी थी,गुरूवार की सुबह पुलिस ने तीन जालसाजो रामकेतार निवासी आशापुर रूरू थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,जंगबहादुर उर्फ नेता निवासी पुरेमुकुन्द मजरा रमई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,लवकुश राजपूत निवासी पूरेविन्धा दीवान मजरा भवानीनगर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को कनकहा मोड़ से गिरफ्तार किया।जिसके बाद तीनो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *