लखनऊ : आज से शुरू हुए उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनुपूरक बजट पेश किया। वहीँ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 33 हजार 700 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट पर मंगलवार को चर्चा होगी।पेश किये गए इस बजट में शहरों के विकास, औधोगिकरण, स्टार्ट अप व इन्क्यूबेटर, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन आदि के साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओ के लिए राशि आवंटित की गई है। बजट में नई योजनाओं के लिए 14000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी रखा गया है।
यह भी पढ़ें : Politics : क्या कांग्रेस छोड़ NCP में शामिल होंगे शशि थरूर?
सत्र में बजट पेश करने से पहले पूर्व सदन में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का निधन हम सभी के लिए दु:खद है। वह जमीन से जुड़े नेता रहे हैं।