लखनऊ (जीके न्यूज)।  स्कूल की डायरी न दिखाने पर निजी कालेज के प्रिंसिपल ने शुगर पीड़ित इंटर छात्र को बुरी तरह पीटकर छात्र के कपड़े फाड़ दिए।पीड़ित छात्र ने पुलिस में शिकायत की तो उसे कालेज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।वही बीस दिन बीत जाने के बाद मोहनलालगज पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तो छात्र के पिता ने अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की है।एडीसीपी दक्षिणी के निर्देश पर मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी प्रिसिपंल पर दर्ज किया। कल्ली पश्चिम के एकता नगर निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका बेटा आदित्य शुगर पेशेंट है और मोहनलालगज कस्बे के एक निजी इंटर कालेज में कक्षा 12 का छात्र है। 18 नवम्बर को जब कालेज गया तो वहां पर डायरी न दिखाने पर कालेज के प्रिंसिपल ने उनके बेटे को बेरहमी से पीटकर उसके कपड़े तक फाड़ दिए और जब उनके बेटे ने इसकी शिकायत मोहनलालगज पुलिस में की तो उसे कालेज से बाहर निकाल दिया गया।

जबकि स्कूल डायरी कालेज में ही जमा थी।छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा जब उनके साथ कालेज गया तो प्रिंसिपल ने कॉलेज में प्रार्थना सभा के दौरान माइक से कालेज के सभी बच्चों के सामने अपमानित करते हुए कहा ये लड़का न लड़की है।इसको लेकर उनका बेटा काफी दु:खी है जबकि उनका बेटा शुगर मरीज होने के नाते कालेज में बाथरूम कई बार जाता था।एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिहं ने गुरूवार को मोहनलालगंज ‌कोतवाली पहुंचकर पीड़ित छात्र के बयान दर्ज कर पुलिस को आरोपी प्रिसिपंल पर कार्यवाही के निर्देश दियें।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रिसिपंल के विरूद्व मारपीट समेत एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *