लखनऊ : भारतीय कंपनी लावा जल्द ही अपना सस्ता स्मार्टफोन Lava X3 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी सामने आ गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, फोन को फोन ग्रीन, आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर के साथ 7 हजार रुपये से कम कीमत पर पेश किया जाएगा। हालांकि, अब तक कंपनी ने फोन की डिटेल और कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Lava X3 coming soon to India.#Lava #LavaX3 pic.twitter.com/MPc4RBNt2B
— Mukul Sharma (@stufflistings) December 11, 2022
लीक्स के मुताबिक, लावा एक्स3 को एंड्रॉयड 12, 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले और 2GHz वाला मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 3 जीबी तक रैम के साथ 32 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। लावा एक्स3 के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और एआई सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। लावा एक्स 3 के साथ रियर साइड में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।