लखनऊ : राजधानी में ठगों ने लोगों के बाद अब बैंक को चूना लगाना शुरू कर दिया है। लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित SBI की शाखा से चार लोगों ने कुल 45.10 लाख का लोन कराया और किस्त जमा किये बिना ही भाग निकले। बुधवार को शाखा प्रबंधक ने गाजीपुर थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें : मनचलों ने की बीच सड़क युवतियों के अपहरण की कोशिश, FIR दर्ज
बैंक के शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया की, बीते दिनों हुसैनाबाद निवासी सैयद हुसैन असगर जैदी, निगोहां के सोनू बाजपेयी, गोमतीनगर निवासी सुनीता देवी और इंदिरानगर की निधि रस्तोगी ने वेतन खाता खुलवाया। शाखा प्रबंधक ने आरोप लगते हुए बताया की, हुसैन असगर जैदी ने पहले 3 और फिर 5.10 लाख रुपये का लोन कराया, उसके बाद सोनू बाजपेयी ने 8.10 लाख, सुनीता देवी ने 9.30 और 8.10 लाख और निधि रस्तोगी ने 11.50 लाख का लोन कराया। प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर सुनील कुमार सिंह ने बताया की, सभी ने शुरुआत में एक-दो किस्तें दीं और फिर अचानक सभी खाते बंद करा दिए। संबंधित खाताधारकों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो नंबर बंद मिले। पते भी फर्जी पाए गए। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।