लखनऊ (जीके न्यूज)। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना में मामूली कहासुनी के बाद बाइक पर सवार युवकों ने ओला टैक्सी चालक से जमकर मारपीट की,विरोध करने पर सिर फोड़ दिया। वहीं, ओला टैक्सी को भी पत्थर मार कर छतिग्रस्त कर मौके से भाग निकले। पीड़ित चालक ने बाइक नंबर के आधार पर पीजीआई पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहम्मद फहीम अंसारी निवासी 118/3 जुही, लाल कालोनी, थाना किदवई नगर,कानपुर में रहते हैं। वह पेशे से टैक्सी चालक हैं। फहीम अंसारी ने बताया कि वह अपनी गाडी (यूपी 78 जी टी 6265) अर्टिगा टूर को ओला कंपनी में टैक्सी के तौर पर चलाते हैं। बीते गुरुवार शाम वह अपनी गाडी लेकर सेक्टर 8 में अंडा रोल की दुकान पर रोल खाने के लिए गए थे। वहां पर मौजूद तीन लड़के नाम पता अज्ञात से गाड़ी खड़ा करने को लेकर कहासुनी हुई थी।
उसके बाद यह अपनी गाडी लेकर स्कोप हास्पिटल चौराहे के पास खड़ी कर बुकिंग का इंतजार कर रहे थे। वही तीन लड़के अपनी मोटरसाईकिल (यूपी32डी सी 8795) से आये और झगड़ा करने लगे,विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए पत्थर से मार पीट की,जिससे सिर मे काफी चोट लगी हैं । युवकों ने गाड़ी का शीशा फोड कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बाइक नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामलें की जांच की जा रही हैं।