लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप का असर बुधवार की सुबह भी देखने को मिला। दिसंबर के अंत में मौसम के बदले मिजाज और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 36 जिलों में ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन की ओर से वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में ज्यादा घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख एम. दानिश ने बताया कि, गुरुवार तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि दिन के समय आसमान साफ रहेगा।

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनग, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास ज्यादा घना कोहरा रहने की चेतावनी है जबकि जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के आसपास घना कोहरा छाए रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *