लखनऊ। आशियाना कोतवाली क्षेत्र के मानसरोवर योजना में दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे दुकानदार का रुपयों से भरा बैग चोरों ने पार कर दिया,दुकानदार जब घर पहुंचा तो कार से बैग गायब था,वह लौट कर दुकान पहुंचा,और सीसी टीवी फुटेज चेक किया तो देखा कि दो चोरों ने बैग चोरी कर लिया है,फुटेज के साथ आशियाना कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने तहरीर दी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सुबेदार गोकरन धर (सेवानिवृत) जे – 217/42 सेक्टर जे अम्बिका विहार, लखनऊ में रहते हैं, पीड़ित ने बताया कि उनकी सैनिक ट्रेडर्स के नाम से मानसरोवर योजना में, भवन निर्माण की (गिट्टी, सीमेन्ट बालू आदि) की दुकान है। प्रतिदिन की भाँति सायंकाल लगभग 5 बजे दुकान से घर जाने हेतु अपना जरूरी सामान हैण्डवैग जिसमे दिन भर की नकदी लगभग एक लाख रु एंव वायलेट जिसमें ए.टी.एम कार्ड, केडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड एंव पैन कार्ड तथा कुछ कागजात थे, टिफन वाटर बटल के साथ अपनी कार मे रख दिया। और सामान रखने के उपरान्त दुकान बन्दकर पुनः अपनी कार में बैठकर अपने घर चला गया।

घर पहुँच कर जब पीछे रखा बैग और समान देखा तो वह नहीं मिला। तब वापस अपनी दुकान सैनिक ट्रेडर्स मानसरोवर योजना शहीद पथ पर आकर सीसी टीवी कैमरे को चेक किया तब पता चला कि जब वह अपनी कार में बैग रखकर दुकान बन्द करने लगे,तो उसी समय नजर बनाए दो लोगों द्वारा कार से बैग निकाल लिया गया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी ।आशियाना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *