लखनऊ : स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Zero 20 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। Infinix Zero 20 को स्पेस ग्रे, ग्लिटर गोल्ड और ग्रीन फेंटेसी कलर्स में पेश किया गया है। फोन को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इनफिनिक्स जीरो 20 को 29 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : देश के बाद विदेशों में दिखा ‘RRR’ का जलवा, 50 बेस्ट फिल्मों में हुई शामिल
इनफिनिक्स जीरो 20 को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12, 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और (1,080 x2,400) पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इनफिनिक्स जीरो 20 में 4,500 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 44 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।