लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रविवार (25 दिसंबर) को 98वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर दिल्ली में उनके स्मारक स्थल ‘सदैव अटल’ पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की समाधि स्थल सदैव अटल पर पहुँच कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। BJP के साथ ही देश के तमाम बड़े नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की 98वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धां सुमन अर्पित किया है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री की 98वीं जयंती पर ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की, “मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है। आप सभी को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।” भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की जयंती को BJP गुड गवर्नेंस डे के रूप में पूरे देश में मना रही है।जगह-जगह पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अटल जयंती के मौके पर ‘संकल्प अटल, हर घर नल का जल’ ​अभियान के तहत राज्य के 98,000 घरों को ‘नल कनेक्शन’ का तोहफा देगी।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *