Covid BF-7 Variant Alert India: कोरोना की लहर ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. चीन में कोरोना के मामलों में हर रोज इजाफा हो रहा है कोरोना को लेकर भारत में अगले 40 दिन बेहद ही महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। जनवरी में कोरोना के मामलों में भारत में भी वृद्धि देखी जा सकती है। पिछले कोविड पैटर्न का हवाला देते हुए यह बात आधिकारिक सूत्रों की ओर से बुधवार को कही गई। एक अधिकारी ने बताया कि पहले यह देखा गया है कि कोविड-19 की कोई भी एक नई लहर पूर्वी एशिया में आने के लगभग 30-35 दिनों के बाद भारत में आती है। ऐसा ट्रेंड पहले भी देखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस बार कोरोना वायरस से संक्रमण उतना गंभीर नहीं होगा। यदि कोई लहर आती भी है, तो इससे होने वाली मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम होगी। चीन समेत दुनिया के कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच सरकार ने अलर्ट जारी किया है और राज्यों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।