लखनऊ : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रद्धेय माताजी हीराबेन मोदी के अकस्मात् निधन पर यू०पी०सी०एल०डी०एफ० के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन व भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने रायबरेली जिले में अटल भवन भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामदेव पाल की अध्यक्षता में आयोजित शोक-श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धेय हीराबा के चित्र पर पुष्पांजलि, सादर प्रणाम एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि साधारण परिवार में जन्मे बालक नरेंद्र मोदी माँ के कठिन संघर्षों, त्याग और माँ भारती के प्रति समर्पण भाव, ईमानदारी, निष्ठा, लगन की शिक्षा से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से आज विश्व के सर्वमान्य सबसे लोक प्रिय व्यक्तित्व बने।
वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु माँ होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है, श्रद्धेय हीरा बा जी ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं, उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन एक उदाहरण है, उन्होंने कहा कि इस दुःख की घडी में करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना व सहानभूति प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ है, ईश्वर श्रद्धेय हीरा बा जी की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।