पुरवा-उन्नाव : भारत सरकार के राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा ग्रामविकास योजनान्तर्गत एसडीआई स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु नव युवक/युवतियों को निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण डाटा एंट्री ऑपरेटर हेतु गुरुकृपा कंप्यूटर साइंस संस्थान पुरवा में आज तीस लाभार्थियों के प्रशिक्षण का शुभारंभ जनपद से आए एल डी एम सुनील वर्मा तथा जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड रिचा बाजपेई द्वारा दीप प्रोज्जलित करके किया गया।

एल डी एम द्वारा प्रशिक्षार्थियों को सरकार की नीतियों के अनुसार कराया जा रहा प्रशिक्षण गुणवत्ता पूर्वक करने को कहा गया तथा उन्हें प्रशिक्षण उपरान्त स्वरोजगार करने वाले प्रशिक्षार्थियों को सरकारी बैंको से उनकी उचित मदद करने का आश्वासन भी दिया गया।

डीडीएम नाबार्ड द्वारा प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस प्रशिक्षण के लाभों को भी बताया गया। संस्था प्रबन्धक ओम प्रकाश शुक्ल द्वारा आए अतिथियों को उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका कोमल श्रीवास्तव, सबा परवीन व प्रक्षिणार्थी उपस्थित रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *