UP MLC Elections 2023: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों पर आज गुरूवार 5 जनवरी से नामांकन शुरू हो गया है। जबकि 30 जनवरी को 17 जिलों के 321 बूथों पर मतदान होगा। वहीं, 2 फरवरी को मतगणना होगी। इन पांच सीट में तीन खंड स्नातक गोरखपुर-फैजाबाद, बरेली-मुरादाबाद और कानपुर खण्ड स्नातक और दो खंड शिक्षक क्षेत्रों इलाहाबाद-झांसी और कानपुर खण्ड शिक्षक के लिए है। इस चुनाव के लिए अधिसूचना निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ दिन पहले जारी की गई थी।

एमएलसी की खाली सीटों पर चुनाव

यूपी की 5 विधान परिषद सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के पत्र के अनुसार 5 जनवरी से 12 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया होगी। ये नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। जबकि 16 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी। सभी पांच सीटों के 17 जिलों के 321 बूथों पर 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। तो वही इस चुनाव के नतीजे 2 फरवरी को आएंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *