लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जी-20 समिट के लिए वॉकथन का आयोजन किया गया है। लखनऊ, आगरा, वाराणसी और नोएडा में मैराथन वॉकथन का आयोजन किया गया है। जिसे आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सुबह 9:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान इस रूट (कालीदास मार्ग) पर वाहनों की एंट्री बंद रही । यातायात विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। कालीदास मार्ग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाने वाले रूट पर वॉकथन के दौरान कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।
एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार पटेल ने बताया कि जिधर से वॉकथन में प्रतिभाग करने वाले लोग गुजरेंगे उन रास्तों पर जरूरत के हिसाब से वाहनों का संचालन रोका जाएगा। पांच केडी, गोल्फ चौराहे से सिविल अस्पताल पार्क रोड, हजरतगंज चौराहे से महात्मा गांधी मार्ग और वाल्मीकि तिराहे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाने के लिए दूसरे वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जा रहा है।