लखनऊ : पहले श्रीरामचरितमानस फिर ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हो रहा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ है कि पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक और भड़काऊ बयान को लेकर सुर्ख़ियों में छा गए हैं। इस बार सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संतों, महंत और धर्माचार्यों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अगर संत-महंत और धर्माचार्य मेरा सिर काटने की बात कर रहे हैं तो क्या वे आतंकवादी और कसाई नहीं।
अभी हाल में मेंरे दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है, अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 27, 2023
बतादें, शुक्रवार को मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि, अभी हाल में दिए गए मेरे बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने व सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है। अगर, यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।”
यह भी पढ़ें : लखनऊ में 20.6 °C पहुंचा पारा, अगले दो दिन बारिश व सर्द हवाओं का अलर्ट
दरअसल, 24 जनवरी को अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने कहा था की, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमारे धार्मिक ग्रंथ का अपमान किया है। हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अगर कोई साहसी व्यक्ति, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काट देता है, तो उसे 51,000 रुपए इनाम दिया जाएगा।