लखनऊ : सैमसंग अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में गैलेक्सी बुक 3 सीरीज के फ्लैगशिप लैपटॉप्स को लॉन्च करने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कई जानकारी लीक हो गई है। एक रिपोर्ट में गैलेक्सी बुक 3 प्रो 360, गैलेक्सी बुक 3 प्रो और गैलेक्सी बुक 3 360 के डिजाइन की जानकारी शामिल है। रिपोर्ट ने इन लैपटॉप के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताया गया है।
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में तेजी, शुरुआती गिरावट के बाद 800 अंक उछला बाजार
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग 1 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में पांच गैलेक्सी बुक 3 सीरीज के लैपटॉप लॉन्च करेगी। लीक्स से मुताबिक, गैलेक्सी बुक 3 प्रो 360 की बात करें तो इस कन्वर्टिबल लैपटॉप में 360-डिग्री हिंज मिलेगा। ये विंडोज 11 के साथ आएगा और इसके साथ 13वीं जनरेशन का इंटेल इवो आई7 प्रोसेसर मिलेगा। Galaxy Book 3 Pro लैपटॉप को दो स्क्रीन साइज 14 इंच और 16 इंच 3K एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है। यह लैपटॉप भी विंडोज 11 के साथ आएगा। इसमें 16 जीबी DDR5 रैम और 1TB तक NVMe PCIe Gen4 SSD स्टोरेज मिल सकता है। जबकि गैलेक्सी बुक 3 प्रो में एक एक मेम्ब्रेन कीबोर्ड मिलेगा। इस लैपटॉप को 63Wh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं 16 इंच वेरियंट को 76Wh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।