लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही बारिश से मंगलवार को राहत मिली। तेज धूप में लोग अब हाफ स्वेटर से काम चला ले रहे हैं। लेकिन राज्य के कई जिलों में बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड फिर से बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो राज्य में अगले दो दिनों तक ठंड में कमी आने की संभावना नहीं है, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अभी पारा गिरेगा और सुबह-शाम ठंड भी रहेगी।
यह भी पढ़ें : Horoscope: कर्क-धनु समेत इन तीन राशि वालों को मिल सकती है कोई शुभ सूचना
मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान में दो फरवरी के बाद दो से चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को तेज हवाओं के कारण ठंड का असर देखा गया। मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक राज्य में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई है।