लखनऊ: कम मेहनत में ज्यादा लाभ प्राप्त करने का तरीका बताने वाले, दीन और दुनिया दोनों बनाने वाले, आगे आने वाले खराब समय में भक्तों को कमी न हो, उनकी रक्षा हो जाए इसके लिए इंतजाम करवाने वाले, इस समय के युगपुरुष, पूरे समरथ सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, त्रिकालदर्शी, दयालु, पूरे पहुंचे हुए उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने दुजोद आश्रम, सीकर (राजस्थान) में दिए व अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि इस समय काम क्रोध लोभ मोह अहंकार बहुत प्रबल हो रहा है। इसीलिए सतसंग बराबर सुनते, देखते, पढ़ते रहो।
बराबर साप्ताहिक सतसंग में आने की, लोगों को लाने की आदत बनाए रखो। सामूहिक रुप से ध्यान भजन करने का बड़ा फायदा होता है। सतसंग में जो चीज सुनाई जाए, जब जानकारी हो जाए तब उसे करने की जरूरत है। जब आपको यह मालूम है कि यह पढ़ाई-लिखाई, योग्यता, शारीरिक बल आदि जीवात्मा का साथ नहीं देगा, यह सारी चीजें यहीं छूट जाएगी तो बराबर साधना में सबके साथ बैठना चाहिए। सुमिरन ध्यान भजन समय से और देर तक करो तो मन थक जाएगा।