लखनऊ : इनफिनिक्स ने Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix Zero सीरीज के इस फोन में 6nm का मीडियाटेक Dimensity प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। Infinix Zero 5G 2023 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है, इस फोन को कोरल ऑरेंज, पर्ल व्हाइट और सबमैरिनर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 11 फरवरी से होगी।
यह भी पढ़ें : अमूल के बाद पराग ने बढ़ाए दूध के दाम, प्रति लीटर इतने रुपये का हुआ इजाफा
बात करें Infinix Zero 5G 2023 के स्पेसिफिकेशन की तो इस फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। Infinix Zero 5G 2023 में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 8 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम है। Infinix Zero 5G 2023 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल और दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड दी गई है। Infinix Zero 5G 2023 में 128 जीबी की स्टोरेज है, फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।