लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव जारी है। रविवार से प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं। उत्तर प्रदेश में दिन के समय तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिस कारण यूपी के कई जिलों में गर्मी का असर भी दिखाई देने लगा है। हालांकि राज्य में सुबह- शाम में अब भी हल्की ठंड पड़ रही है।
यह भी पढ़ें : Horoscope: सिंह और कुंभ राशि वालों के धन में होगा इजाफा, मिलेगा भाग्य का साथ
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। यहां दिन के समय तेज हवाएं चलने का भी अमुमान है। वहीँ दिन के समय चलने वाली तेज हवाएं राजधानी में थोड़ी सर्दी भी बढ़ा सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है की, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अभी कुछ दिनों तक लोगों को इसी तरह की तेज हवाओं का सामना करना पड़ेगा। अनुमान है की, इन हवाओं के बाद एक बार फिर लोगों को परेशान करने के लिए ठंड लौट सकती है।