कानपुर देहात: कानपुर देहात में हुई हैवानियत ने हर किसी को झगझोर के रख दिया है. झोपड़ी के अंदर जिंदा जल रही मां-बेटी माँगती रही जान की भीख, दबंग कहते रहे… सबको जला दो. इस दुखद घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत पर कई अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई है एफआईआर
जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिजनों की शिकायत पर कई अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, रूरा एसओ दिनेश कुमार गौतम, लेखपाल अशोक सिंह, जेसीबी ड्राइवर दीपक, मड़ौली गांव के निवासी अशोक, अनिल, निर्मल और विशाल शामिल हैं। वहीं इन लोगों के अलावा 10 से 12 अज्ञात लोगों, 3 लेखपाल और 12 से 15 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *